अहमदाबाद। यहां के बावला सरखेज हाईवे रोड पर स्थित चांगोदर में तीन दिन पहले 6 साल की बच्ची की दुष्कर्म की कोशिश के बाद हत्या का मामला सामने आया था। आरोपी ने 6 साल की बच्ची को बिस्कुट दिखाकर चांगोदर स्थित रस मधुर कंपनी के कार्यालय में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस और साणंद डिवीजन के 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने सीसीटीवी और डॉग कोड की मदद से 14 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद के बावला सरखेज हाईवे रोड, चांगोदर में आरोपी विंद्रकुमार पुत्र छोटेलालसिंह मोजिसाव (उम्र 30) ने 6 साल की बच्ची को बिस्कुट का देने लालच देकर बेडरूम में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी तो आरोपी से उसके सिर पर ईंट से मारकर हत्या कर दी। बलात्कार-हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए अहमदाबाद पुलिस ने आरोपी को 14 घंटे के भीतर पकड़ लिया। अहमदाबाद और साणंद सहित 60 पुलिसकर्मियों की एक टीम ने 30-40 सीसीटीवी स्कैन किए, 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की।