अहमदाबाद। अहमदाबाद में आयोजित 84वें कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन और कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी के गुजरात दौरे के लिए एक और कार्यक्रम तैयार किया गया है। राहुल गांधी 15 अप्रैल को फिर गुजरात आएंगे। राहुल गांधी की मौजूदगी में नए संगठन पर चर्चा होगी। नये अध्यक्ष और संगठन पर जोर दिया जाएगा। जिसमें जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी और तहसील ढांचे का भी पुनर्गठन किया जाएगा।
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया जाएगा। इस बैठक में संगठन पर चर्चा की गई। वर्ष 2025 को पार्टी संगठन के सम्पूर्ण पुनर्गठन के लिए समर्पित किया गया है और बैठक में इस विषय पर व्यापक चर्चा की गई। संगठन में परिवर्तन के संबंध में दिशा-निर्देश तैयार किये जायेंगे। हमारे महासचिव और प्रभारी व्यक्ति इस पर काम कर रहे हैं।