Saturday, April 12, 2025
Homeसूरतकारखाने में विषाक्त जल पीने से 100 से अधिक हीरा कारीगर बीमार,...

कारखाने में विषाक्त जल पीने से 100 से अधिक हीरा कारीगर बीमार, अस्पताल में भर्ती कराए गए

सूरत। यहां के कापोद्रा इलाके में आज बुधवार, 9 अप्रैल 2025 विषाक्त पानी पीने से 100 से अधिक हीरा कारीगरों की तबीयत बिगड़ गई। कापोद्रा में स्थित अनभ जेम्स नामक हीरे की फैक्ट्री में 100 कारीगरों की पानी पीने से तबीयत खराब हो गई। जांच में यह बात सामने आई है कि किसी ने पेयजल फिल्टर प्लांट में सेल्फॉस नामक दवा मिला दी थी, जो अनाज में इस्तेमाल होती है। सभी कारीगरों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसमें से दो मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है। कापोद्रा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने पानी की टंकी में सेल्फॉस नामक दवा की बोतल डाल दी थी। फिल्टर के पास बैग पाए गए हैं। पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद फोरेंसिक टीम की मदद से आगे की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि सुबह फैक्ट्री में काम कर रहे हीरा कारीगरों को पानी पीने के बाद घबराहट, उल्टी, चक्कर आने लगा। इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए सभी प्रभावित श्रमिकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments