पटना। बिहार के सीवान में ग्रामीणों ने सांसद और जिला मजिस्ट्रेट की गाड़ियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडों व पथराव के बाद भारी हंगामा हुआ। भीड़ के गुस्से के कारण सांसद और जिला मजिस्ट्रेट समेत वहां मौजूद अधिकारियों को भी मौके से भागना पड़ा। इस घटना में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरअसल, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम जैसे ही केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का निरीक्षण करने महाराजगंज के हरकेसपुर गांव गई, वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। जब अधिकारियों की टीम निरीक्षण से लौट रही थी तो ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने अधिकारियों के वाहनों पर हमला कर दिया। वाहनों में एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ व सीओ भी मौजूद थे। जब अधिकारियों की टीम भूमि का निरीक्षण करके लौट रही थी, तो ग्रामीण अचानक सड़क पर आ गए, सभी वाहनों को रोक दिया और टीम पर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस टीम की मौजूदगी के कारण सभी अधिकारी बच गए। हमले में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
अंचलाधिकारी जितेन्द्र पासवान ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जमीन का निरीक्षण किया गया है। भूस्वामी को नोटिस भेजा गया। इस घटना के बाद महाराजगंज थाने में आठ नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।