वडोदरा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) ने 1 अप्रैल 2025 से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स में 5 से 25 रुपए तक बढोतरी की है। इसके साथ ही वडोदरा में करजण-भरथना पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है, जिसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा 11 अप्रैल 2025 को गैर राजनीतिक कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। टोल टैक्स वृद्धि को वापस लेने, वडोदरा जिले के जीजे-06 वाहनों को टोल से छूट और उनके लिए सर्विस रोड का प्रावधान करने सहित मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई है।
जानकारी के अनुसार, करजण-भरथना टोल प्लाजा से पैदल मार्च निकाला जाएगा। करजण शहर में स्थित राष्ट्रीय प्रतिमा पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा और करजण प्रांतीय अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। आंदोलन के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।