Tuesday, April 8, 2025
Homeराष्ट्रीयघरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी, नई कीमत...

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी, नई कीमत कल से लागू

नई दिल्ली। सरकार ने एलपीजी गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि गैस की कीमत में 50 रुपए की बढोतरी की गई है। सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले सभी एलपीजी गैस सिलेंडरों पर नई कीमतें कल यानी 8 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।
आम उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 से बढाकर 853 रुपये होगी। जबकि उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़ाकर रु. यह 550 होगा। कृपया ध्यान दें कि एलपीजी गैस की कीमतें राज्यवार अलग-अलग होती हैं।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी गैस की कीमतों की हर 15 दिन में समीक्षा की जाएगी। इसे अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के आधार पर समायोजित किया जाएगा। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क भी रु. प्रति लीटर. 2 बढ़ा दिया गया है। हालांकि, ओएमसी को निर्देश दिया गया है कि वह इसका बोझ आम जनता पर न डालें।

https://twitter.com/otvnews/status/1909201806359462039
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments