कोलकाता। आज, 6 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया गया। पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में जुलूस और रैलियां निकाली गईं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट इलाके में रामनवमी जुलूस पर हमला हुआ। इसे लेकर उन्होंने ममता सरकार और राज्य की पुलिस व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया। साथ ही इस हमले को पूर्व नियोजित और लक्षित हिंसा बताया।
भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर उस समय हमला किया गया, जब रामनवमी का जुलूस लौट रहा था। भगवा झंडा ले जाने पर ही वाहनों पर पथराव किया गया। इससे कारों के कांच टूट गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जब हिंसा हुई तो पुलिस कहां थी?
उधर, कोलकाता पुलिस ने कहा कि पार्क सर्कस में कथित घटना के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई। वाहन को हुए नुकसान की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और मामले में हस्तक्षेप किया। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है।