मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आज 1 अप्रैल को 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने महज 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए। लखनऊ की ओर से बदोनी ने 41 रन, निकोलस पूरन ने 44 रन और अब्दुल समद ने 27 रन बनाए। लगातार दो मैचों में जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई।