पोरबंदर। पोरबंदर के पास माधवपुर में हर साल भेड़ मेला आयोजित किया जाता है। चैत्र माह में आयोजित इस मेले में भगवान कृष्ण और रुक्मिणी का विवाह उत्सव मनाया जाता है। इस साल भेड़ मेले का 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजन किया गया है।
सौराष्ट्र के तट पर पोरबंदर जिले में आयोजित होने वाले माधवपुर मेले में पूर्वोत्तर और गुजरात के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिसमें भगवान कृष्ण और रुक्मिणी की विवाह कथा, भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के प्रेम सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही, यह मेला गुजरात सहित पूर्वोत्तर राज्यों के शिल्पकारों को स्टॉल उपलब्ध कराकर उद्यमी बनने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
पोरबंदर से 46 किलोमीटर दूर स्थित समृद्ध इतिहास और विरासत वाला गांव माधवपुर के बारे में माना जाता है कि यह भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के विवाह का साक्षी है। माधवपुर भेड़ मेले के चार दिनों के बाद पांचवें दिन माता रुक्मिणी का स्वागत समारोह द्वारका में भव्य तरीके से मनाया जाता है।