अहमदाबाद। यहां के नाना चिलोडा इलाके में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करके 1295 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी क्रीम जब्त की है। गांवों और छोटे बाजारों में बड़ी मात्रा में नकली क्रीम बेची जा रही थी। एएमसी ने शिव शंभू डेयरी का लाइसेंस रद्द कर दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
शहर पुलिस ने अहमदाबाद नगर निगम को अहमदाबाद के नाना चिलोडा में स्थित श्रीनाथ एस्टेट में शिव शंभू डेयरी प्रोडक्ट्स की क्रीम में मिलावट की सूचना दी थी, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ रहा था। जिसके चलते एएमसी की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा श्रीनाथ एस्टेट में छापेमारी की गई। जिसमें शिव शंभू डेयरी प्रोडक्ट्स से 1295 किलोग्राम मिलावटी क्रीम जब्त की गई। नकली क्रीम में नकली मक्खन, दूध पाउडर, पाम ऑयल और अन्य चीजें मिलायी गयी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेयरी से संदिग्ध मात्रा को जांच के लिए लैब भेज दिया है और डेयरी का लाइसेंस रद्द कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।