नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया है कि अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भाजपा कम-से-कम 20 साल और सत्ता में रहेगी। उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तो मैंने कहा था कि भाजपा अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी। अभी तो केवल 10 साल ही बीते हैं। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में गृह मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी की जीत उसकी कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है। यदि वह दिन-रात मेहनत करती है और यदि आप देश के लिए जीते हैं, तो जीत आपकी होगी। जब कोई पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो उसे जनता का भरोसा और जीतने का विश्वास मिलता है। समान नागरिक संहिता के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित सभी राज्यों में यूसीसी को एक-एक करके लागू किया जाएगा, क्योंकि पार्टी के गठन के बाद से ही यह उसके प्रमुख एजेंडे में से एक रहा है।
जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि सीजेआइ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जांच का आदेश दिया है। हम इसमें सहयोग कर रहे हैं। हमें प्रधान न्यायाधीश द्वारा गठित समिति के नतीजों का इंतजार करना चाहिए। मणिपुर के मुद्दे पर शाह ने कहा कि राज्य में स्थिति अब अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण है। सरकार स्थायी शांति स्थापित करने के लिए मैतेयी और कुकी समुदायों के साथ चर्चा कर रही है। दोनों समुदाय आपस में भी बातचीत कर रहे हैं। अमित शाह ने बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध घुसपैठियों को पार्टी के वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कहा कि वह अवैध घुसपैठियों को अपना मतदाता बनाना चाहती है। लेकिन, केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी।