गांधीनगर। निकट भविष्य में विधायकों के अनुदान-भत्ते में बढ़ोतरी होने की संभावना है। गांधीनगर में बजट पर विभागीय मांगों पर चर्चा के अंत में विपक्ष ने वित्त मंत्री से विधायकों को मिलने वाले अनुदान व भत्ते बढ़ाने की मांग की। यह बात सामने आई है कि विधायक चैतर वसावा ने विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग की है। इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि तुषार चौधरी ने विधायक निधि में बढ़ोतरी की मांग की है। वित्त मंत्री ने कहा कि विधायकों को मिलने वाला अनुदान 1.5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये किया जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि विधायकों के अनुदान में वृद्धि के संबंध में भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है।
वित्त मंत्री ने विधायक निधि की राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में विधायकों को मिलने वाली निधि बढ़ाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस संबंध में निकट भविष्य में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।