गुवाहाटी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का छठा मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता और राजस्थान दोनों ही टीमें अपने पहले मैच हार चुकी हैं। लेकिन कोलकाता ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है, जबकि राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। जवाब में कोलकाता की टीम ने 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए। राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 29 और रियान पराग 25 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती, मोइन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिए।