पंचमहाल। गुजरात में पिछले कुछ वर्षों से हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शेहरा तहसील के डुमेलाव गांव के जंगल में एक विवाहिता महिला का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि शेहरा तहसील के शेहरा गांव की 30 वर्षीय रंजनबेन केवलभाई पटेल की बाइक के क्लच वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारे ने शव को डुमेलाव के जंगल में एक खेत के तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही शव के पास एक फूल माला का टुकड़ा और नारियल का टुकड़ा मिला है, इससे हत्या का रहस्य और गहरा गया। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर हत्यारों की तलाश के लिए सघन जांच शुरू कर दी है।