मुंबई। धारावी इलाके में सोमवार शाम को एक ट्रक में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। यह घटना सायन धारावी लिंक रोड पर नेचर पार्क के पास रात 9:50 बजे हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक में आग लगने के बाद 15 से 20 एलपीजी सिलेंडर में धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके स्थिति को नियंत्रण में किया। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने का कारण ट्रक में रखे गैस सिलेंडर बताए जा रहे हैं।