अहमदाबाद। आईपीएल 2025 के कई मैच कल यानी 25 मार्च से 18 मई 2025 तक अहमदाबाद में खेले जाएंगे। कल यानी मंगलवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 मैच को लेकर शहर में यातायात की समस्या को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अधिसूचना जारी की है। जिसमें कुछ मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध, डायवर्जन एवं वैकल्पिक मार्गों के संबंध में जानकारी दी गई है। शहर में आईपीएल मैच के कारण मेट्रो ट्रेन के समय में भी परिवर्तन किया गया है। मंगलवार को गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स मैच को लेकर शहर की ट्रैफिक पुलिस एक्शन में है। 1 जेसीपी, 3 डीसीपी, 6 एसीपी समेत 1200 पुलिसकर्मी यातायात के लिए तैनात रहेंगे।
अहमदाबाद शहर में जनपथ टी से मोटेरा स्टेडियम मुख्य द्वार तक कृपा रेजीडेंसी टी से मोटेरा स्टेडियम तक का मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा। जबकि तपोवन सर्किल से, ओएनजीसी चौराहे से विसत टी, जनपथ टी, पावर हाउस चौराहे से प्रबोधरावल सर्किल तक ऑन-ऑफ रोड पर यात्रा की जा सकती है। कृपा रेजीडेंसी, शरण स्टेट्स क्रॉस रोड, भट कोटेश्वर रोड होते हुए अपोलो सर्किल की ओर जा सकते हैं।
आईपीएल 2025 के मैच अहमदाबाद में दिन-रात खेले जाने की वजह से गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) ने शहर में मेट्रो ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जिसमें जीएमआरसी ने आईपीएल मैचों के दौरान मेट्रो ट्रेन का समय सुबह 6:20 से बढ़ाकर 12:30 बजे तक करने का फैसला किया है।
ये मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे
- 25 मार्च 2025 को गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स
- 29 मार्च 2025 को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
- 09 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 19 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 2 मई 2025 को गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- 14 मई 2025 को गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
- 18 मई 2025 को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स