Wednesday, March 26, 2025
Homeअहमदाबादप्रदेश में 1.29 लाख विद्यार्थियों ने दी गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की...

प्रदेश में 1.29 लाख विद्यार्थियों ने दी गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा, केमिस्ट्री-फिजिक्स के सवाल उलझाने वाले रहे

अहमदाबाद। राज्य में आज रविवार, 23 मार्च 2025 को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(GUJCET) परीक्षा आयोजित की गई। जिनमें से 1.29 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं। यह परीक्षा राज्य के 638 विद्यालयों के 6549 ब्लॉक, 35 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें ग्रुप ए में 49175 छात्र, ग्रुप बी में 80151 छात्र तथा ग्रुप ए-बी में 380 छात्र शामिल हुए। गुजरात बोर्ड के 1.09 लाख, सीबीएसई के 17789 और भारत के बाहर से 17 छात्रों ने परीक्षा दी। पेपर काफी आसान था, लेकिन रसायन विज्ञान और भौतिकी के कुछ प्रश्नों ने छात्रों को भ्रमित कर दिया। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को राज्य के सरकारी, अनुदान प्राप्त एवं निजी कॉलेजों में डिग्री इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं फार्मेसी में प्रवेश मिलेगा। जिसमें इंजीनियरिंग में 1,27,538, फार्मेसी में 10,752 और कृषि में 678 सहित कुल 1.39 लाख से अधिक सीटों के लिए 1.29 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं।

किस जिले से कितने छात्र उपस्थित हुए?
सूरत से 19,067
अहमदाबाद शहर से 11,657
अहमदाबाद ग्रामीण से 5,640
राजकोट से 9,439
वडोदरा से 8,351

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments