Friday, March 28, 2025
Homeराष्ट्रीयनई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़, पांच ट्रेनों के विलंब होने से...

नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़, पांच ट्रेनों के विलंब होने से प्लेटफॉर्म 12-13 पर यात्रियों की भीड़ लग गई

नई दिल्ली। रविवार, 23 मार्च 2025 को भारी भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के देरी से पहुंचने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ जैसा माहौल पैदा हो गया। हालांकि, रेलवे ने भगदड़ जैसी स्थिति से इनकार किया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी भी दुर्घटना से बचने और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाए गए। हालांकि, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। कुछ ट्रेनों के विलंब होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। अब कुछ ट्रेनें रवाना हो गई हैं, जिससे स्थिति नियंत्रण में है। कोई भी घायल नहीं हुआ है। रेलवे का कहना है कि ट्रेन के विलंब होने के कारण प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर भीड़ थी, लेकिन कोई दुर्घटना नहीं हुई। वहां भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments