अहमदाबाद। यहां के खानपुर में साबरमती रिवरफ्रंट के पास एक प्रेमी जोड़े ने अपने हाथों में दुपट्टा बांधकर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियाें ने युवक-युवती के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। रविवार को शाम करीब 4 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल के पास खानपुर की ओर जाने वाले रास्ते से एक युवक और युवती ने नदी में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी मिलने पर साबरमती नदी बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस के स्टाफ द्वारा जांच करने पर दोनों मृत पाए गए। युवती के बाएं हाथ पर “प्रियांशी” लिखा टैटू पाया गया है। रिवरफ्रंट ईस्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।