Saturday, March 22, 2025
Homeप्रादेशिकबुलंदशहर में आपसी रंजिश के चलते दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली...

बुलंदशहर में आपसी रंजिश के चलते दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर। यहां के जहांगीराबाद इलाके के बांसुरी गांव में रंजिश के चलते बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े दसवीं के छात्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। हेलमेट पहने हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें तीन गोली छात्र को लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।
बांसुरी गांव के निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि उनका 16 का साल का बेटा निखिल अंजना गांव के पाल आदर्श जूनियर हाईस्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। इसी माह उसने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा दी थी। शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे सामान लेने के लिए घर से दुकान पर जा रहा था। घर से सौ मीटर की दूरी पर पहुंचते ही खनपुरा गांव की ओर से दो बदमाश स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर पहुंचे। हेलमेट लगाए बदमाशों ने निखिल पर असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें निखिल को तीन गोलियां लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर टिटौटा गांव की तरफ फरार हो गए। घायल निखिल को जिला अस्पताल पहुंचाया गयां, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते छात्र की हत्या की बात सामने आ रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक हत्यारोपित ट्रैस हो गया है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments