सूरत। जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी के मार्गदर्शन में अडाजण में मामलतदार की टीम द्वारा पालनपुर में मेगा डिमोलिशन करके सरकारी जमीन पर बनी झोपड़ियों को हटाया गया। सूरत (उत्तर)की प्रांत अधिकारी नेहा सवाणी की देखरेख में अडाजण के पालनपुर में सरकारी जमीन पर बनी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया। मामलतदार मनीष पटेल और नगर निगम के स्टाफ और पाल पुलिस की मदद से डिमोलिशन की कार्रवाई की गई। ब्लॉक नं. 31, टीपी स्कीम 9 पालनपुर, एपी नं. 107 पर 3350 वर्गमीटर की 6.50 करोड़ की कीमत वाली जमीन पर लोग अवैध झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। डिमोलिशन के दौरान इन झोपड़ियों को तोड़कर हटाया गया।