मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ राजपूत पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ मेरठ के इंदिरानगर में रहते थे। सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी, वह 4 मार्च को मेरठ लौटे थे। मुस्कान के साहिल के साथ नाजायज संबंध थे। मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। मुस्कान और साहिल ने योजनाबद्ध तरीके से सौरभ पर चाकू से कई हमले किए और माैके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को के टुकड़े करके उसे प्लास्टिक के ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया, ताकि दुर्गंध न आए और किसी को हत्या का शक न हो। पड़ोसियों ने बताया कि घर के बाहर ताला लगा हुआ था। कई दिनों तक सौरभ दिखाई नहीं दिए तो लोगों को शक हुआ। उधर, मुस्कान ने पति की हत्या करने के बाद पूरी घटना अपनी मां को बता दिया। उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सौरभ ने परिवार की मर्जी के खिलाफ मुस्कान से प्रेम विवाह किया था। उसे पांच साल की बेटी भी है, जो दूसरी कक्षा में पढती है।