सूरत। पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधना में 20 से अधिक अपराधों में शामिल राहुल के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। सूरत पुलिस ने बुलडोजर से मकान गिराने का वीडियो सोशल मीडिया(X) पर शेयर की है।
डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि सूरत में 1,300 अपराधियों की पहचान की गई है, जिन पर जल्द कानूनी कार्रवाई होगी। आज उधना इलाके में राहुल दीपड़े के तीन अवैध मकान को बुलडोजर से तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। राहुल दीपड़े सूर्या मराठी हत्याकांड में भी शामिल था, उसके खिलाफ 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं।