देहरादून। भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने दावा किया है कि केदारनाथ में हिंदुओं के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि गैर-हिंदू धार्मिक स्थलों पर मांस, मछली, शराब आदि बेचते हैं, इसलिए उनके प्रवेश पर प्रतिबंध जरूरी है।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि हाल ही में प्रदेश प्रभारी सौरभ बहुगुणा ने इस विषय पर पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की थी। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि गैर हिंदू तत्व केदारनाथ धाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जानी चाहिए और उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह शिव की भूमि है, उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में भगवान विष्णु द्वारिका और पुरी में विराजमान हैं। एक तरफ रामेश्वरम है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में केदारनाथ-बद्रीनाथ हैं। आप किसे रोकोगे? भाजपा नेता सनसनी फैलाने के आदी हो गए हैं। इस तरह के बयान देकर चर्चा में आने की कोशिश की जा रही है। अन्य धर्मों के लोग हमारे धार्मिक स्थलों पर आते समय अपने जूते भी उतार देते हैं। यदि कोई धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने का प्रयास कर रहा है तो उन्हें रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।