सूरत। सचिन के होजीवाला कॉम्प्लेक्स की दो कंपनियों में आग की घटनाएं सामने आई हैं। बिजली के ट्रांसफार्मर में विस्फोट होने से कपड़े की मिल और प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। होली की छुट्टी होने से बड़ी जानहानि होने से टल गई।
जानकारी के अनुसार सचिन के होजीवाला कॉम्प्लेक्स में प्लेटिनम इंटरनेशनल कपड़े की मिल में आग लग गई। आग ने कपड़े की मिले के पास ही पार्थ प्लास्टिक की फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। आग से दोनों मिलों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद 10 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।