सूरत। होली के त्योहार पर प्रदेशभर में दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं। वडोदरा बंदरगाह के पास एक भयानक हादसा हो गया। पावागढ़ से दर्शन कर लौट रहे सूरत के लोगों की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें एर्टिगा कार के अचानक हाईवे से उतर जाने से भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत होने की बात सामने आई है। पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सूरत के डिंडोली में रहने और मेहसाणा मूल का एक परिवार पावागढ़ में दर्शन करके लौट रहा था, तभी उनकी कार अचानक हाईवे से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। कार में सवार आठ लोगों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों को कार से निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। कार के पतरे को काटकर मृतकों को बाहर निकाला गया। हादसे में हितेश पटेल (उम्र 49), विनय पटेल (24), दीपिकाबेन पटेल (28) की मौत हो गई, जबकि जगदीश पटेल (47), नीरजा पति जगदीश पटेल, विनय पुत्र जगदीश पटेल (32), चिराग पटेल (24), ध्रुव पटेल (26) घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया।