अहमदाबाद। आज प्रदेशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। होली पर द्वारका में फूलडोल मनाया जाता है। फागुनी पूर्णिमा पर भारी संख्या में श्रद्धालु फूलडोल उत्सव में भाग लेने और ठाकुरजी का आशीर्वाद लेने के लिए द्वारका पहुंच हुए हैं। वहीं, शामलाजी में रंगोत्सव मनाया गया। इस दौरान चांदी की पिचकारी से श्रद्धालुओं पर होली के रंग डाले गए। प्रदेशभर में मंदिरों में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। द्वारकाधीश मंदिर में आज शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को फूल डोल महोत्सव मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और जमकर अबीर गुलाल के साथ होली मनाई।
प्रसिद्ध तीर्थस्थल डाकोर में फागुनी पूनम बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। रणछोड़राय मंदिर में रंगोत्सव मनाया गया तो भक्तों ने भगवान के साथ रंगों का त्योहार मनाया। डाकोर रणछोड़राय मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और फागनी पूनम के अवसर पर भगवान ने भक्तों पर सोने-चांदी की पिचकारी से वर्षा कर उनके साथ होली खेली। होली पर शामलाजी में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया।