लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के बाद अब उन्नाव में होली के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज किया गया। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गंजमुरादाबाद तहसील में पारंपरिक होली जुलूस के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चलाने से भगदड़ मच गई। हालात बेकाबू होते देख एएसपी, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी प्रेमचंद, उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया, तहसीलदार रामाश्रय और नायब तहसीलदार दीपक गौतम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में फाग टोली के सदस्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रशासन मामले को शांत करने की कोशिश कर रहा है। इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।