आगरा। उत्तर प्रदेश एटीएस ने आगरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एजेटों में से एक रविन्द्र कुमार फिरोजाबाद की आयुध फैक्ट्री में चार्जमैन का काम करता है। बताया जा रहा है कि दोनों को हनीट्रैप में फंसाकर उनसे गोपनीय जानकारी उगलवाई जा रही थी। आईएसआई की महिला एजेंट ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर रविन्द्र को अपने जाल में फंसाया था। रविन्द्र कुमार डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, स्क्रीनिंग कमेटी के गोपनीय लेटर, ड्रोन और गगनयान प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी आईएसआई को भेज रहा था।
रविन्द्र के मोबाइल से कई अहम सबूत मिले हैं। जिसमें आॅर्डिनेंस फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों, 51 गोरखा राइफल्स के अफसरों और लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल से जुड़े दस्तावेज हैं। यूपी एटीएस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। इसके अलावा आरोपी के अन्य संपर्कों का भी पता लगाया जा रहा है।