अहमदाबाद। यहां के वस्त्राल इलाके में कल देर रात बदमाशों ने तलवार और लाठी-डंडा लेकर हंगामा किया था। इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले काफी भयभीत हो गए थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दंगाइयों की भीड़ ने एक कार को रोका और उसमें से निकले एक व्यक्ति पर तलवार और अन्य धारदार हथियारों से बेरहमी से हमला कर दिया।
घटना के बाद रामोल पुलिस ने कार्यकारी करते हुए 9 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उनकी खुलेआम धुनाई की। उपद्रवियों को सड़क पर दौड़कर पीटने का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस हंगामा करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।