पटना। बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां के पुनपुन डूंमरी पुल के पास बेकाबू ट्रक ने भेड़ों के झुंड को रौंद दिया, जिससे 17 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में भेड़ों के मालिक मिथिलेश भगत की भी जान चली गई। हादसे के कारण सड़क पर दो घंटे तक जाम लग गया। मिथिलेश भगत अपनी भेड़ों के झुंड के साथ सड़क के किनारे से जा रहे थे। इसी दौरान बेकाबू ट्रक भेड़ों के झुंड को कुचलते हुए आगे निकल गया। इस घटना में 17 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और पशु चिकित्सकों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक मिथिलेश भगत के शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। पुनपुन के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृत भेड़ों का भी मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया।