नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता बन गई। 19 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौट आई है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि टीम इंडिया भविष्य में कौन सी सीरीज खेलेगी?
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ को लंबा आराम मिलेगा। टीम इंडिया अगले 4 महीने तक कोई सीरीज नहीं खेलने वाली है। हालांकि, आईपीएल 2025 इसी अवधि के दौरान खेला जाएगा। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। यह मैच सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 के समापन के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जो 20 जून से शुरू होगा और 4 अगस्त तक हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स, लंदन में, चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम इस साल कोई सीरीज नहीं खेलेगी।