Friday, March 14, 2025
Homeप्रादेशिकतमिलनाड़ु में 14 साल की लड़की की जबरन शादी कर दी, ससुराल...

तमिलनाड़ु में 14 साल की लड़की की जबरन शादी कर दी, ससुराल जाने से मना किया तो पति जबरन उठाकर ले गया

होसुर। तमिलनाडु के होसुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल की लड़की की जबरन शादी करा दी गई। जब नाबालिग लड़की ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया तो उसका पति उसे जबरन उठाकर ले गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
होसुर जिले के पास अंचेती तहसील के तोट्टामंजू पहाड़ी गांव के थिम्मत्तुर नामक छोटे से गांव में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की सातवीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद घर पर रह रही थी। नाबालिग की 3 मार्च को कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले 29 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मधेश से जबरन शादी करा दी गई। यह विवाह नाबालिग की मां नागम्मा की सहमति से किया गया था। शादी के बाद नाबालिग लड़की थिम्मत्तूर में अपने पिता के घर लौट आई। नाबालिग ने अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से कहा कि मुझे यह शादी मंजूर नहीं है और मैं अपने पति के घर नहीं जाना चाहती।
इसके बाद उसके पति मघेश और उसके बड़े भाई मल्लेश (38) उसे उसके घर से जबरन उठाकर अपने गांव कालीकुट्टई ले आए। इस दौरान नाबालिग जोर-जोर से रोती रही। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसे अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

थेनकानीकोट्टई महिला पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और नाबालिग की दादी के माध्यम से शिकायत दर्ज की। पुलिस ने 14 वर्षीय लड़की से जबरन शादी करने के आरोप में पति मधेश, उसके भाई मल्लेश और मां नागम्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments