भुज। गुजरात एटीएस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से कच्छ में घुस आया था। गुजरात के तटीय इलाकों से घुसपैठ बढ़ रही है। पाकिस्तानी नागरिक अक्सर गुजरात तट और कच्छ से घुसपैठ करते पकड़े जाते हैं।
आज दोपहर करीब 12 बजे संवेदनशील सीमावर्ती धर्मशाला क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक के घूमने की सूचना मिलने पर राज्य सरकार की खुफिया एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पाकिस्तानी नागरिक का नाम लव सरूप देवा भील बताया जाता है। उसका दावा है कि उसकी उम्र 17 वर्ष है। उसकी पहचान पाकिस्तान के थारपारकर जिले के मिठी जिले के डिप्लो तालुका के डरमो गांव के मूल निवासी के रूप में की गई है। गुजरात एटीएस ने आरोपी के आतंकवादी संबंधों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नहीं मिली है।
युवक के पास से 50 रुपए का पाकिस्तानी नोट और माचिस की डिब्बी बरामद हुई है। इसके अलावा उसके पास से बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी मिला है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस युवक का मेडिकल परीक्षण कराएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नाबालिग है या नहीं।