गांधीनगर। यहां के सरगासण में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोंटने और बेटे का सिर तिजोरी से टकराकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने की कोशिश की। पति ने सुसाइड नोट लिखा था- शेयर बाजार में कर्ज में फंसने के बाद इस तरह का लालच बढ़ गया था। उस व्यक्ति को सिविल हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, न्यू गांधीनगर के सरगासण की एक सोसायटी में रहने वाले मूल रूप से सुरेन्द्रनगर निवासी 42 वर्षीय हरेश पुत्र कनुभाई वाघेला ने अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी की हत्या करने के बाद धारदार हथियार से अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पड़ोसी को जब घटना का पता चला तो 108 और पुलिस को सूचना दी। इन्फोसिटी पुलिस और एफएसएल की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घटना में पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर हालत में गांधीनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।