बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में डब्ल्यूसीएल की छतरपुर-1 कोयला खदान में गुरुवार, 6 मार्च) को बड़ा हादसा हो गया। एक खदान में स्लैब का हिस्सा अचानक ढह जाने से कई श्रमिक दब गए। इस दुर्घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बचाव दल, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बचाव दल ने खदान में प्रवेश कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बैतूल के एसपी ने घटना की पुष्टि की है और स्थिति का जायजा लेने के लिए वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, बचाव कार्य जारी है और अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना खदान का स्लैब ढह जाने के कारण हुई।