Friday, March 14, 2025
Homeप्रादेशिकछत्तीसगढ़ में महिला सरपंचों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, वीडियो...

छत्तीसगढ़ में महिला सरपंचों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के एक गांव में 6 नवनिर्वाचित महिला सरपंचों की जगह उनके पतियों ने शपथ ली है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यह घटना पंडरिया विकास क्षेत्र के परसवाड़ा ग्राम पंचायत की है। कबीरधाम जिला पंचायत के सीईओ अजय त्रिपाठी ने कहा कि परसवाड़ा गांव की पंचायत के सरपंचों के शपथ ग्रहण का एक वायरल वीडियो सामने आया है। इस संबंध में पंडरिया जनपद पंचायत अधिकारी ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।
त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिले में हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह पिछले सोमवार को उनके संबंधित क्षेत्रों में पहली बैठक के दौरान आयोजित किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, परसवाड़ा ग्राम पंचायत में निर्वाचित 11 वार्ड सरपंचों में से छह महिलाएं हैं, जबकि एक पुरुष है। पंचायत सचिव ने इन छह महिला सरपंचों के स्थान पर उनके पतियों एवं अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलाई। वीडियो में सभी पुरुष सदस्य शपथ लेते नजर आ रहे हैं।
कुछ लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को महिला सशक्तिकरण का मजाक बताया है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1897229759060550117
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments