जामनगर। तीन दिन के गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर के वनतारा में वन्यजीव बचाव केंद्र का उद्घाटन किया। यहां डेढ़ लाख से अधिक पशु-पक्षियों को जंगल से बचाकर उनके प्राकृतिक वातावरण में पाला जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग प्रजातियों के जानवरों को बेहद करीब से देखा। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई शेर शावकों, सफेद शेर शावकों और दुर्लभ तेंदुए शावकों को खाना भी खिलाया। इस दौरान उन्होंने वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया। इस अस्पताल में वन्यजीव कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और एंडोस्कोपी सहित विभाग बनाए गए हैं, जिनमें एमआरआई, सीटी स्कैन और आईसीयू सहित सभी नवीनतम सुविधाएं हैं।
वनतारा अस्पताल के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक एशियाई शेर का एमआरआई देखा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी देखा कि जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर का भी दौरा किया, जहां तेंदुए का इलाज किया जा रहा था। राजमार्ग पर एक कार की टक्कर से तेंदुआ घायल हो गया था, उसे बचाकर जंगल में ले जाया गया। बचाए गए और जंगल से लाए गए एशियाई शेरों और एक सींग वाले गैंडे सहित जानवरों को जंगल में अनुकूल प्राकृतिक वातावरण प्रदान किया जाता है। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने सुनहरे बाघ, सफेद शेर और तेंदुए को बेहद करीब से देखा। यहां उन्होंने सर्कस से बचाए गए चार हिम बाघों को भी देखा। प्रधानमंत्री मोदी ने वनतारा में विश्व के सबसे बड़े हाथी अस्पताल का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वन्यजीव केंद्र में कार्यरत डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और श्रमिकों से बातचीत की तथा बचाए गए तोतों को भी खुली हवा में छोड़ा।