राजकोट। राजकोट में नगर निगम की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार, 28 फरवरी की रात एक बाइक सवार खंभे से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, शहर के केवड़ावाड़ी इलाके में 10 मीटर के दायरे में दो स्पीड ब्रेकर हैं, इस पर सफेद पट्टी नहीं होने के कारण रात में दिखाई नहीं देते। इसी बीच एक बाइक सवार स्पीड ब्रेकर से उछलने के बाद खंभे से टकरा गया। हादसे में 15 वर्षीय नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो चचेरे भाई एक कैसीनो पार्टी में रात बिताने के बाद बाइक पर घर लौट रहे थे। इस बीच, 10 मीटर के अंदर दो स्पीड ब्रेकर थे, जिन पर नियमानुसार कोई पट्टी नहीं बनी थी। जिसके कारण अंधेरे में स्पीड ब्रेकर न देख पाने के कारण बाइक खंभे से टकरा गई। जिससे दोनों खंभे से टकरा गए और सुमित परमार नामक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।