जामनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम जामनगर पहुंच गए। वह आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मंत्री राघवजी पटेल, मुलु बेरा और सांसद पूनम माडम सहित गणमान्य व्यक्तियों ने जामनगर वायुसेना स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी इस दौरान गिर सोमनाथ का भी दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 7.30 बजे जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान जामनगर एयरपोर्ट से पायलट बंगले तक मार्ग पर रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी जामनगर के जामसाहेब शत्रुशल्यसिंह जडेजा से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे। वे जामनगर के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री कल सुबह सड़क मार्ग से जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से रिलायंस हवाई अड्डे पर उतरेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कल रविवार को सुबह 6 बजे ‘वनतारा’ एनिमल रेस्क्यू सेंटर का भी दौरा करेंगे। जहां वे दोपहर एक बजे तक रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे सोमनाथ पहुंचेगे। दोपहर का भोजन भी वहीं करेंगे। जहां दोपहर 2.15 बजे वे सोमनाथ में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव की आरती, पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गिर सोमनाथ तहसील के स्थानीय कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं से मुलाकात कर आभार व्यक्त करेंगे। पीएम मोदी अपराह्न तीन बजे रवाना होंगे और सायं चार बजे सासण गिर पहुंचेगे। पीएम मोदी सासण गिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह 6 से 9 बजे तक जंगल सफारी का भ्रमण करेंगे। वह सुबह 10 बजे वन विभाग के राष्ट्रीय वन्यजीव सम्मेलन में भी भाग लेंगे। वे दोपहर करीब एक बजे राजकोट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और दो बजे राजकोट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस प्रकार, प्रधानमंत्री अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान तीन जिलों की यात्रा करेंगे।