कराची। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल गई हैं। न्यूजीलैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही अफगानिस्तान का सपना टूट गया। अगर इंग्लैंड आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 200 रनों से हरा देता तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाता। हालांकि, आज के मैच में इंग्लैंड की टीम 179 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन मार्को यानसेन और वियान मुल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही और मार्को यानसेन ने उसे तीन झटके दिए। इंग्लैंड के लिए बड़ी साझेदारियां नहीं हो सकी जिसका उसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और इंग्लैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे कम रन बनाया। इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 25, बेन डकेट ने 24, कप्तान जोफ्रा आर्चर ने 21, हैरी ब्रूक ने 19, जैमी ओवरटन ने 11, लियाम लिविंगस्टोन ने 9, फिल सॉल्ट ने 8 और आदिल राशिद ने 2 रन बनाए। वहीं, साकिब महमूद पांच रन बनाकर नाबाद रहे। यानसेन और मुल्डर के तीन-तीन विकेट के अलावा केशव महाराज को दो विकेट मिले, जबकि लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबादा को एक-एक विकेट मिला।
अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि सेमीफाइनल मैच में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी। कल (2 मार्च) भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के बाद यह तय हो जाएगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीमें खेलेंगी। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।