सुरेन्द्रनगर। सुरेन्द्रनगर जिले के लिंबडी तहसील के रणोल गांव में भीषण आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली की पिकअप वैन और तीन घरों काे अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लिंबडी, वढवान और सुरेन्द्रनगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार सबसे पहले आग डीजल से भरे एक पिकअप वैन में लगी। इसके बाद आग विकराल स्वरूप धारण करते हुए आसपास के घरों तक फैल गई। इस घटना में घर के बाहर खड़ी एक कार भी जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही विधायक किरीटसिंह राणा, डिप्टी कलेक्टर, जिला विकास अधिकारी, तहसील विकास अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतकों की पहचान फातुबेन टींबडिया, रमजान टींबडिया और मोहन ढोलीतर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।