अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को तीन दिन के गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी कल रात जामनगर आएंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को सुबह रिलायंस में वनतारा की मुलाकात करेंगे और दोपहर में भोजन करने के बाद सासण रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी सासण में एशियाई शेरों को देखेंगे और सासण में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को सुबह साेमनाथ रवाना हो जाएंगे। सोमनाथ मंदिर में महादेव की पूजा करेंगे। इस दौरान सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक भी आयोजित की गई है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत नेता मौजूद रहेंगे। दोपहर में सोमनाथ में भोजन करने के बाद राजकोट के हिरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और दोपहर 2:30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सौराष्ट्र में तीन दिनों के कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जामनगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।