गोरखपुर। यहां के झंगहा के मोतीराम अड्डा में शुक्रवार की सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। सनकी पोते ने दादा-दादी और बड़े दादा की बेरहमी से फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने एक मवेशी को भी फावड़ा से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में रामदयाल मौर्य पुत्र विजय बहादुर माैर्य का हैवानियत भरा खेल शुरू हुआ। उसने घर के दरवाजे पर बंधी पड़िया को फावड़े से मारकर घायल कर दिया। जब दादा कुबेर मौर्य (70) ने रोका, तो उन्हें दौड़कर फावड़े से काट दिया। खून से लथपथ कुबेर मौर्य जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार सुनकर बड़े दादा साधु मौर्य(75) बचाने आए, तो उनकी भी बेरहमी से हत्या कर दी। दादी द्रौपदी देवी (70) ने पोते को रोकने की कोशिश की, तो उन पर भी फावड़ा चला दिया। तीनों के खून से गांव की कच्ची सड़क लाल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पोते रामदयाल मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है।