Friday, March 14, 2025
Homeप्रादेशिकबीजापुर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे 18 नक्सली...

बीजापुर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे 18 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को तीन स्थानों से 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त हुए हैं। ये नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। इससे पहले चार नक्सलियों को मंगलवार को सुकमा में गिरफ्तार किया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की बटालियन ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर के उसूर के गुंजेपरती गांव के जंगल से 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विस्फोटक और माओवादी दस्तावेज मिले हैं। एक अन्य अभियान में कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस ने बासागुड़ा के राजपेंटा और सारकेगुड़ा गांवों के जंगलों के बीच सात नक्सलियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बैटरी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गईं। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और पुलिस ने भैरमगढ़ के चिहका गांव के जंगल से एक और नक्सली को पकड़ा। मंगलवार को सुकमा जिले से चार नक्सली पकड़े गए थे। सुकमा में पकड़े गए चारों नक्सली चिंतलनार में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों में रावा हदमा, वेत्ती आयता, बरसे भीमा और मदकाम कोसा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments