राजकोट। राजकोट जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मालियासन गांव के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 8 माह का एक बच्चा भी है। हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा ट्रक के नीचे कुचलकर चकनाचूर हो गया। कुचले हुए रिक्शा में दो लोग फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मालियासन और आसपास के गांवों के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायलाें को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान शारदाबेन नकुम (60), युवराज नकुम (30), वेदांशी सागर सोलंकी (8 माह), नंदनी सागर सोलंकी (25), शीतल युवराज नकुम (29), भूमि राजू नकुम (22) के रूप में हुई। वहीं, 24 वर्षीय रिक्शा चालक आनंद सोलंकी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त आएस बारिश ने बताया कि रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से सवारियों से भरे ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
