सूरत। रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के बेसमेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। पीक अवर्स के दौरान कपड़ा बाजार में भारी भीड़ थी। आग की खबर मिलते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। इस दौरान दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि बेसमेंट लगी एसी के कम्प्रेसर में ब्लास्ट होने से आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के बेसमेंट में आग आसपास की चार से पांच दुकानों तक फैल गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट है। जब आग लगी तब बेसमेंट में 50 से अधिक लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद बेसमेंट में भगदड़ मच गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर बेसमेंट से लोगों को बाहर निकाला। बेसमेंट में धुआं भरने के कारण कई लोगों को सांस लेने की परेशानी हुई है।