सूरत। यहां के लसकाणा चौराहे पर बड़ा हादसा हो गया। कार चालक ने दो मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बेकाबू कार भी पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अागे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कामरेज में ननसाड में रहने वाले राजेश पुत्र मनसुख गजेरा (35) अपनी बहन शोभना के साथ मोटर साइकिल पर जा रहे थे, तभी लसकाणा पुलिस चौकी के पास एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। कार ने एक अन्य मोटर साइकिल पर सवार महेश पुत्र नानजीभाई लाठिया(निवासी- मातृ शक्ति सोसाइटी, पूणा गांव) को भी टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजेश गजेरा और महेश को 108 एंबुलेंस से स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल राजेश की बहन शोभना की भी मौत हो गई। कार चालक की पहचान अर्जुन वीराणी के रूप में हुई है। हादसे के बाद लोगों ने चालक अर्जुन वीराणी को कार से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया।
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि कल शाम करीबन 4:00 बजे लसकाणा चौराहे के बाद हादसा हुआ था। सफेद रंग की स्विफ्ट कार नं. जीजे 05 आरक्यू 6914 के चालक ने दो मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। आरोपी कार चालक अर्जुन वीराणी अकाउंट का काम करता है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।