पटना। बिहार के पटना में दर्दनाक हादसा हो गया। बेकाबू ट्रक ने रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना बिहार की राजधानी पटना से 35 किलोमीटर दूर मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग पर नूर बाजार के पास हुई। हादसे में रिक्शा में सवार सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रक ने रिक्शा को इतनी जोर से टक्कर मारी कि रिक्शा सड़क से करीब 10 फीट नीचे पानी से भरी खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज गति से आ रहा था और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे रिक्शा से भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन रिक्शा पूरी तरह पानी में डूब गया था। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
मसौढ़ी के एसडीपीओ ने बताया कि 23 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि मसौढ़ी थाना अंतर्गत नूरा पुल के पास ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई है। पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां सात लोगों की मौत की सूचना मिली। दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो गई है। इनमें रिक्शा चालक शत्रुधन राम, 40 वर्षीय शिवनाथ बिंद, 40 वर्षीय संतोषी बिंद, 30 वर्षीय भुलेटन बिंद, 40 वर्षीय सोमर बिंद और 30 वर्षीय मच्छरू बिंद शामिल हैं। इसके अलावा 20 वर्षीय अर्जुन ठाकुर की भी मौत हो गई। ट्रक के नीचे गहरे गड्ढे में एक शव पानी में फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।