गांधीनगर। टीईटी-टैट पास अभ्यर्थी लंबित मुद्दों को लेकर आज सोमवार, 24 फरवरी को गांधीनगर सत्याग्रह शिविर में आंदोलन कर रहे हैं। सत्याग्रह शिविर में कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। टीईटी-टैट पास अभ्यर्थियों ने आंदोलन को उग्र बनाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके अभ्यर्थियों से भारी संख्या में मौजूद रहने की अपील की थी। अभ्यर्थी गांधीनगर सिविल अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो रहे थे, तभी पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से पहले ही अभ्यर्थियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों को हिरासत में लेते ही पुलिस और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने अब तक 250 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। टीईटी-टैट पास अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने के मूड में हैं और सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की पूरी तैयारी कर चुके हैं।